रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रनवा पूरी ग्राम सभा समस्याओं से गिरी हुई है कहीं सफाई की समस्या तो कहीं रोड न बनने की समस्या और कहीं नरेगा ना डलवाने की समस्या जिससे ग्रामीण जनता परेशान है और उच्च अधिकारी व प्रधान का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, रनवा गांव की सफाई की भारी समस्या बनी हुई है गांव की सभी नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गांव की गलियों में देखा जा सकता है | ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो-चार महीने में सफाई कर्मचारी अपनी हाजिरी देता है और सीपर को लाकर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करके खिसक जाता है | जबकि शासन का सख्त आदेश है की नगर हो या ग्राम सभा सभी जगह सफाई व्यवस्था चका चौद रहनी चाहिए लेकिन शासन के आदेश को ताक पर रखकर सफाई कर्मी शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं | जिसमें प्रधान व सफाई कर्मी की मिली भगत साफ नजर आ रही है |
ग्राम सभा में नरेगा को भी नहीं डलवाया जा रहा है पूरी ग्राम सभा मे नरेगा का कार्य कही भी नहीं दिखाई पड़ रहा है जिससे की नरेगा डालने वाली जनता को रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है | जबकि सरकार की तरफ से नरेगा के लोगों को 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी गई थी लेकिन प्रधान की उदासीनता के कारण नरेगा का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है |
पानी की समस्या, पूरी ग्राम सभा में पानी की समस्या बनी हुई है कई हैंड पाइप खराब पड़े हुए हैं जिनकी ग्रामीण जनता ने प्रधान प्रतिनिधि को सूचना दी | जिस पर प्रधान प्रतिनिधि सरजू पाल ने आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया और ग्राम सभा मे सरकार के द्वारा ठंडा पानी पीने हेतु फ्रीजर भी दिए गए जिसका ठेकेदार ने एक फ्रीजर के फ्रेम को लगवा दिया लेकिन आगे कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया | जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गांव के पास बने अंडरपास के निकट देखा जा सकता है |
ग्राम सभा में बनी टंकी के हाल यह हैं कि टंकी की सप्लाई पांच गांव में दी जानी चाहिए लेकिन टंकी की सप्लाई एक दो गांव में ही पूर्ति नहीं कर पाती है और पानी के नाम पर गांव रनवा में बनी टंकी जनता को चिड़ा रही है | जिसके कारण पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है | गांव की एक मुख्य सड़क है जो कि राजकुमार पाल के दरवाजे से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक जाती है उस सड़क पर इतनी गंदगी है और इतनी जर्जर है कि उस सड़क से पैदल निकलना भी मुश्किल है जिससे साफ जाहिर होता है की ग्राम सभा रनवा में समस्या का भंडार है लेकिन प्रधान इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं |
रनवा प्राथमिक जूनियर विद्यालय में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
ग्राम सभा रनवा में बने प्राथमिक जूनियर विद्यालय में स्कूल प्रांगण से हाई टेंशन लाइन है जिस पर ना कोई जाल लगाया गया है और ना ही वहां से लाइन को हटाया गया है | जिससे की स्कूल प्रांगण मे हाई टेंशन लाइन होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | इसी स्कूल प्रांगण से गांव के लिए रोड भी बना हुआ है जिससे बराबर ग्रामीण जनता व वाहन गुजरते हैं जिस कारण वहां पर 24 घंटे खतरा ही बना रहता है जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मौखिक व लिखित शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को वह विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है लेकिन इस तरफ उच्च अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है | जिस कारण अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला भी नहीं करते हैं जिससे की यहां बच्चों की संख्या केवल 24 है | अधिकारियों को चाहिए की इस समस्या का समाधान किया जाए जिससे की बड़ा हादसा होने से बच सके |