रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
आज की यादगार तारीख 24 8.2024 हमेशा याद रहेगी नगर के वार्ड संख्या 02 पटेल नगर एवं 13 हर्ष नगर ग्राम बहवलपुर में नलकूप स्थापना की शुरुआत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चिन्हित जगह का पूजन करते हुए, गमा देवी मंदिर के पास नगर पालिका अध्यक्ष माननीय मनोज दुबे जी की उपस्थिति में हुई। नगर के उपरोक्त दोनों वार्डो में यानी ग्राम बहवलपुर में पीने के पानी की विकराल समस्या को देखते हुए ग्राम के कई बड़े-बुजुर्गों एवं नवयुवकों के साथ एवं अपने कई अन्य तत्कालीन सभासदों के साथ उपरोक्त पानी की समस्या के लिए एक लंबी लड़ाई अनशन के रूप में 43 दिन तक गमा देवी मंदिर पर दरी डालकर लड़ी गई,
जिसमें वार्ड वासी एवं नगर क्षेत्र के कई संगठन जिन्होंने अनशन में आकर अपना समर्थन दिया उन सबके सहयोग एवं समर्थन से आज यह दिन आखिरकार आ ही गया आज मैं उन सब का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी इस लड़ाई में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सहयोग किया, ग्राम की उन माता बहनों का भी मैं आभारी रहूंगा जिन्होंने इस लड़ाई में खाली बाल्टी लेकर अनशन स्थल पर प्रदर्शन किया। बहुत जल्द नगर की एक बड़ी आबादी को पीने के पानी का जो कई बरसों से संकट चल रहा था दूर हो जाएगा आज मन को बहुत ही शांति मिली है एक बार पुनः आप सभी को नलकूप स्थापना दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई