पंचायत में अमोल की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच गिरफ्तार

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। थाना शेरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव पेगांव में शुक्रवार को चल रही झगड़े की पंचायत में अमोल पुत्र रंजीत की गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों ने मार्ग जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा कर शांत किया। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे से पहले ही पांच हत्यारोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 के जनवरी माह में ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा करने के दौरान हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक अमोल आरोपी था तथा जमानत पर बाहर था। पंचायत में दोनों आमने-सामने आ गए। जिसमें अमोल की हत्या कर दी गई। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया की हत्यारोपियों की घर पकड़ के लिए पुलिस की टीम लगाई गई। थाना शेरगढ़ प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल कृष्णा व अरुण पुत्र रामवीर, भरतो पुत्र मनीराम, सत्यवीर व रामबाबू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल व एक बंदूक बरामद की है। इस घटना का मास्टर माइंड कृष्णा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!