मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
(मैनपुरी)। जनपद के बरनाहल कस्बे के जीनियस इंटर कालेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसमें देवकी माता के आठवें पुत्र और दुष्ट कंस के संहार करने वाले भगवान श्रीकृष्ण की लीला को गीत संगीत के माध्यम से बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दीं गईं।
कस्बे के जीनियस इंटर कालेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रबंधक धर्मेन्द्र यादव ने भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद श्रीराधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चे नृत्य प्रस्तुत किए। गोविंदा आला रे गीत को करण गुलहरे ने गाये। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई। इस मौके पर अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश चन्द्र, मनीराम, शिशुपाल सिंह, दयाराम, लोकेश कुमार, आदि।