स्वास्थ्य विभाग ने दो झोलाछाप क्लिनिक संचालकों की दुकान पर चस्पा कराया नोटिस तीन दिवस में मांगा जबाब

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

(मैनपुरी )। जनपद के कस्बा घिरोर में शनिवार को फिर से दुबारा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम में नोडल अधिकारी अजय कुमार ने गोल चक्कर पहुंचकर डॉक्टर बी डी कश्यप की दुकान बंद मिलने पर दुकान पर नोटिस चस्पा करवा कर क्लीनिक संबंधित तीन दिन में जबाब मांगा वही समीप में चल रही पिथोरा डेंटल की दुकान पर चिकित्सक जय प्रकाश मौजूद नही थे मरीज बैठे हुए थे। जिसके चलते नोडल अधिकारी ने दुकान पर नोटिस चस्पा करवाते हुए तीन दिन के समय में क्लीनिक संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने का समय उपलब्ध कराया है। अतः इस सम्बन्ध में आपको नोटिस जारी किया गया है कि आप 03 दिन अन्दर चिकित्सा व्यवसाय से सम्बन्धित्त शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, भारतीय चिकित्सा परिषद लखनऊ रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र मूल रूप से निरीक्षण अबलोकनार्थ लेकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए अवगत कराया है। निर्धारित समयावधि के अन्दर वांछित नोटिस अभिलेख प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद्ध इण्डियन काउन्सिल एक्ट 1956 की धारा 15 (3) में आपके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हिदायत दी गई है। जिसके चलते दूसरे दिन भी हुई कार्यवाही से झोला छाप चिकित्सको में खलबली मची हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!