मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
बेवर – बेवर के मझोला स्थित एस एल आर स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजधज कर विद्यालय पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की और स्कूल में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज धजकर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई। राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दिव्यांश,सुशांत,सुरभि,सांजली, वैष्णवी यादव,वैष्णवी चौहान, चित्रा,पूर्वी,आयशा शामिल थे। विद्यालय के सचिव सहित समस्त स्टाफ ने कृष्ण राधा के स्वरूपों का पूजन कर सभी छात्र/छात्राओं को बिस्किट,फल,चॉकलेट वितरण की।