मोदी सरकार में महिलाएं झिझक छोड़ निडर होकर आगे बढ़ रही है
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।छाता,रविवार को छाता ब्लॉक के सभागार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में लखपति दीदी सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह , चौधरी नरदेव, वीडियो छाता नरेश कुमार, छाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन सिंह,, कान्हा ,,छाता देहात प्रधान कृष्णकांत उर्फ बॉबी व आजीविका मिशन एडीओ छाता, एडीओ छाता खड्ग सिंह वीरेंद्र सिंह के अलावा भारी संख्या में आजीविका मिशन से जुड़ी हुई छाता नंदगांव से पहुंची सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
वही सम्मान समारोह के अवसर पर वीडियो छाता नरेश कुमार द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर और दुपट्टा उढाकर स्वागत किया गया।
अन्य सभी आए हुए आगंतुको का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया।
वही सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा बताया गया के मोदी योगी की सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, आज बहन बेटी की झिझक अंदर से खत्म कर सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले रही हैं, किसी भी महिला को कोई भी दिक्कत वर्तमान सरकार में नहीं हो रही है ,सभी को अपना स्वरोजगार बनाने के लिए लोन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है महिलाएं बहने आज फाइटर प्लेन उडा रही हैं, फौज ,पुलिस में जा रही हैं, किसी भी महिला को झिझक की कोई जरूरत नहीं है ,अपना स्वयं का काम है ,वही सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र देते हुए लखपति दीदीयों का मंत्री द्वारा परिचय पूछा गया, तो गांव हताना से प्रमाण पत्र लेने पहुंची लखपति दीदी अमरवती ने बताया कि मैं बिजली सखी के तौर पर काम कर रही हूं ,मुझे एक साल में तीन लाख रुपए का कमीशन मिला है।
वही Clf अध्यक्ष राजकुमारी और पूजा कुमारी द्वारा बताया गया कि हमे भी कमीशन मिला है, बैंक लोन दिलवाकर महिलाओं को पशुपालन का काम कराया जा रहा है।इस दौरान मंत्री जी के हाथों प्रमाण पत्र पाकर लखपति दीदी बनी हुई महिलाएं खुश नजर आईं।