शांतिपूर्ण रहा ताजियों का त्यौहार , नम आंखों से कर्बला पे किये गए शफूर ते खाक


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :

नगर में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्वक रूप से मनाया गया और नम आंखों से व मातमी धुनो पर कर्बला पर किए गए शफूरते खाक |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर में ताजियों का त्यौहार मनाया गया | कल रात्रि में नगर में जगह-जगह पर ताजियों को रखा गया और उन पर फातिहा चढ़ाई गई और पूरी रात मातमी धुन के साथ शोक मनाया गया और सुबह होते ही फतिया चढ़ा कर ताजियों का पूजन किया गया | और निश्चित स्थान तवेला में सभी ताजियों को पहुंचाया गया और वहां पर मौलवियों के द्वारा उन पर फातिया चढ़ाई गई और पूजन कर लोगों ने अपनी व अपने परिवार की सलामत रहने की दुआ मांगी |और ठीक 2:00 तवेला से नगर की मैन मार्केट होते हुए नगर मे घुमाते हुए टंकी वाली गली से होते हुए चौखटा चौराहे पर घूमते हुए चंदन सैयद कर्बला के पास नम आंखों से शुपरते खाक किए गए |
जगह-जगह पर लोगो ने रोक कर पानी,लस्सी, फल आदि वितरित किए | और सभी चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा |
ध्रुव शर्मा के अनुसार, गुरसहायगंज नगर पालिका में ताजियों का त्यौहार बड़े ही शांत पूर्वक मनाया गया | मैन मार्केट से घूमते हुए ताजिया नाम आंखों से शफुरते खाक किए गए | नगर में नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने सफाई नायक को आदेश देकर सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे नगर की सफाई कराई गई, और पूरे नगर की गलियों में चूना डलवाया गया और मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा | इस प्रकार पूरे जनपद में ताजियों का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया |

Leave a Reply

error: Content is protected !!