जादौन यदुवंश समाज द्वारा निकाली गई भगवान श्रीकृष्ण की विशाल शोभा यात्रा

अजन्मे के जन्म को लेकर जादौन यदुवंश समाज में भारी उत्साह व उमंग।

छाता कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मची धूम जादौन यदुवंशी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा।

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा में श्री कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। वही मथुरा के आसपास चारों दिशाओं में मची हुई थी, मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है,वही मथुरा के साथ-साथ पूरे ब्रजमंडल में भी अजन्मे के जन्म को लेकर भारी उत्सहा उमंग है। वही उसके साथ-साथ ही छाता कस्बे में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भी भारी धूम मची हुई है। जन्मोत्सव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोलाश के साथ मनाते हुए जादौन यदुवंश समाज द्वारा आज कस्बे के बिहारी जी मंदिर से 52 गांव की सरदारी द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।वही शोभायात्रा से पहले बिहारी जी मंदिर पर जादौन यदुवंश कमेटी के पदाधिकारियों ने 52 गाँवो से आई सरदारी का पिले व गुलाबी रंग स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा का जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस शोभायात्रा में इसमें दूर दराज से प्रसिद्ध बैंड एवं दिव्य झांकियां भी देखने को मिली, वहीं इसी दौरान कोतवाली प्रभारी छाता संजय कुमार त्यागी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ बड़ी मुस्तेदी के साथ शोभायात्रा में नजर आए ,वही यह शोभा यात्रा दोपहर दो बजे बिहारी जी मंदिर से प्रारंभ होते हुए बीच का थोक,हरनाथिया थोक , रहामन पाड़ा पुराना जीटी रोड गोवर्धन चौराहा बरसाना चौराहा , नई तहसील, दिल्ली गेट सराय शाही मेन बाजार होते हुए हनुमान बगीची पर समाप्त हुई ,इस यात्रा में जादौन यदुवंश समाज के लोग हाथों में तलवार लिए शक्ति प्रदर्शन करते भी नजर आए ,वहीं शोभा यात्रा में देश के कोने कोने से जादौन यदुवंश समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा में सक्रिय जादौन यदुवंश समाज के सभी संगठनों ने भी भाग लिया। शोभायात्रा में रथ पर विराजमान गोपाल जी की झांकी राधा कृष्ण की झांकी ,शिव भोले की झांकी ,काली मैया की झांकी अन्य सुन्दर झांकियां देखने को मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!