श्री कृष्ण जन्मोत्सव मथुरा :  1993 से चल रहा है RSS का निशुल्क सामान घर

सेवा और वह भी जनता के विश्वास के साथ,तो ऐसा है अपना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,पर देश की जनता का भरोसा

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा द्वारा पिछले 30 वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्ठमी वाले दिन सुबह 7 बजे लेकर देर रात्रि तक निःशुल्क समान मोबाइल बैग जूता चप्पल घर चलता है।यहां दूर दूर से आने वाले दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को यह सुविधा पूर्ण विश्वास के साथ मथुरा के स्वयंसेवकों द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

इस सम्बंध में सह विभाग कार्यवाह डॉ संजय अग्रवाल बताते हैं।कि 1992 में श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद के बाद जब मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर दर्शनार्थियों को सामान आदि लेकर मन्दिर परिसर में जाने से रोक दिया गया तो दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु भक्त परेशान न हों इसके लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1993 से जन्माष्ठमी वाले दिन यह निशुल्क सामान घर की सेवा चालू कर दी।जो आज 2024 में गोविंद नगर थाने के सामने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास चल रही है।

वरिष्ठ अधिकारी लालचंद वासवानी जी ने बताया कि इस निशुल्क सामान घर मे 1998 से लगातार मैं आ रहा हूँ।और पूरे समय इस दिन मैं यहीं रहता हूँ।

महानगर कार्यवाह विजय बंटा जी ने बताया कि लोग जिस विश्वास के साथ अपना सामान यहां जमा करा जाते हैं।हमारे स्वयंसेवक कार्यकता उसी विश्वास के साथ इस कार्य को करते हैं।

विभाग सोशल मीडिया प्रभारी अजय अग्रवाल ने बताया कि संघ ने 1925से भारतीय जंनता के बीच जो विश्वास पैदा किया है।वह पूरे देश मे स्वयंसेवकों द्वारा सेवा के रूप में आज जंन जंन को महसूस होता है।

महानगर के सेवा विभाग द्वारा इस शिविर में आज प्रातः सात बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन शिरू हो गयी ।और कार्यकर्ता भी पूरे मनोयोग से इस व्यवस्था को संभाल रहे हैं।जिसमें लक्षमी नारायण, पुनीत वार्ष्णेय,हरवीर सिंह,रविन्द्र बैटरी वाले,राकेश,यश अग्रवाल,डॉ संजय,अजय अग्रवाल,विजय अग्रवाल,सुमित,आदि कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुये थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!