रिपोर्टर प्रमोद यादव (छुन्ना)
नादेमऊ कन्नौज :
विकासखंड हसेरन की ग्राम सभा दारापुर बरेठी मे बन रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है | जिस पर उच्च अधिकारी का ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, दारापुर बरेठी ग्राम सभा में चल रहे पानी की टंकी का निर्माण कछुए की गति से चल रहा है | जिस पर किसी अधिकारी व उच्च अधिकारी का ध्यान नहीं है |
ग्रामीणो ने बताया निर्माण कार्य आय दिन बंद रहता है और कभी हप्ते मे कही 2-4 दिन काम होता है टंकी के कार्य करा रहे ठेकेदार से पूछने पर कोई ना कोई बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेते है |कभी ठेकेदार बोलते है कि शासन से पैसे नहीं आय इसी बजेह से निर्माण कार्य होने मे परेशानी आ रही है और सत्य क्या है इसकी जानकारी पूर्ण रुप से तभी होंगी जब इसकी जांच कराई जाये सारी सच्चा सामने आ जायगी कि पैसा नहीं आया या ठेकेदार की लापरबाई है |
ग्रामीणों का कहना है, कि विभाग के उच्च अधिकारी इसकी सही जांच की जाये और टंकी का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाये जिससे की गांव की पानी की समस्या का समाधान हो सके |