एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रवन्धन केंद्र ग्राम प्रधान व सचिव की महेरवानी से निर्माण के बाद ताला लगा हुआ है


रिपोर्टर प्रमोद यादव (छून्ना)
नादेमऊ कन्नौज :

विकास खण्ड हसेरान की ग्राम पंचायत नादेमऊ मे एकीकृत केंद्र को बने हुए कई वर्ष बीत जाने के बाद केंद्र मे आज तक ताला लगा हुआ है लेकिन उच्च अधिकारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नादेमऊ ग्राम सभा मे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है | लेकिन प्रधान व सचिव की मेहरबानी से आज तक इसको पूर्ण रूप से इसको नहीं चलाया गया ना ही इस पर कोई भी मौके पर कर्मचारी है और ना ही इस पर कोई कार्य करने वाला है कई लाख कीमत से बना हुआ यह अपशिष्ट केंद्र अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है | और वहां के लोगों ने बताया की इसपर आज तक ग्राम सभा का कोई भी कूड़ा नहीं भेजा गया है ग्राम सभा का कूड़ा इधर-उधर रोडो पर फिकवा दिया जाता है जिससे गांव में गंदगी भी फैलती है और बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है | और आगे ग्रामीणों ने बताया की ग्राम सभा में बनी हुई पानी की टंकी जिस पर ना कोई ढंग का ऑपरेटर है और ना ही गांव के घरों में पानी की सप्लाई मिल पाती है जिससे की ग्राम सभा में पानी की समस्या बनी रहती है | केवल पोल दिखावा के लिए खड़े हैं लेकिन इनसे पानी नहीं मिलता है कभी कबार पानी छोड़ा जाता है जो की पूरी ग्राम सभा में पानी की सप्लाई भी नहीं जाती है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार प्रधान व सचिव से की गई लेकिन आज तक उच्च अधिकारिओ व प्रधान सचिव ने कोई भी ध्यान नहीं दिया |

Leave a Reply

error: Content is protected !!