जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर लोगों से हाल-चाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा। जिले के फरह ब्लाक के दर्जन से अधिक गावों के दर्जनो लोग सोमवार की आधी रात बाद जहरीला कूटू का आटा खाने से बीमार हो गए। सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जाते हैं।
सोमवार की आधीरात बाद फरह ब्लाक के सात गावों के लोगों ने रात 12 बजे पूजन अर्चन करने के बाद जब कूटू के आटे से बनी रोटी या अन्य पदार्थ खाया तो कुछ समय बाद ही उनको उल्टियां होने लगी। इसके बाद ही उनके परिवारीजन उन्हें लेकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे तथा उनका इलाज शुरू कराया।
मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की आधी रात बाद ही उन्हें जब ग्रामीणें के ’’फूड प्वाइजनिंग’’ का शिकार होने की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी मेडिकल टीमो को लगा दिया तथा अस्पतालों में उनका समुचित उपचार कराना सुनिश्चित किया। उन्होने बताया कि ’’जहां 43 मरीज एस0एन0 मेडिकल कालेज आगरा में भर्ती हैं वहीं 29 मरीज जिला अस्पताल में, 12 सीएचसी फरह में, 15 जयगुरूदेव अस्पताल में, 15 मरीज सौ शैया अस्पताल वृन्दावन में, तथा 10 मरीज चैहान अस्पताल में भती्र्र हैं। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।’’
उन्होंने बताया कि फरह ब्लाक के फरह, परखम, नगला मिरजापुर, कारब, बरोदा समेत सात गांव फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हुए हैं।फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों से मिलने जिलाधिकारी मथुरा और एसएसपी मथुरा भी पहुंचे और अधिक स्टाफ कर्मियों को उचित इलाज के निर्देश दिए
उधर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने सीएचसी फरह में मरीजों का हाल लेने के बाद बताया कि ’’ सीएमओ से जहां सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कहा है वहीं असिस्टेन्ट कमिशनर एफएसडीए से गहनता से उन दुकानों का पता करने और छापा मारने को कहा है जहां से ग्रामीणों ने कूटू का आटा खरीदा था। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।’’
उन्होंने बताया कि वे न केवल अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलेंगे बल्कि उन सात गावों में भी जाएंगे जिनके लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।
असिस्टेन्ट कमिश्नर एफएसडीए धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि अभी तक 6 दुकानों में छापा मारा गया है तथा दो दुकानों से नमूने लिए गए हैं। उनका कहना था कि मरीजों से बातकर उन दुकानों का पता किया जा रहा है जहां से उन्होंने यह आटा खरीदा था। फिलहाल छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।