रिपोर्टर डॉक्टर कौशलेन्द्र शाक्य
हसेरन कन्नौज :
.
हसेरन विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रौसा के आदमपुर माखन गांव में दो बच्चों की मौत हो गई तीसरा बच्चा भी सीरियस होने पर उसे प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पिंकी पुत्री रामाधार जोकि रक्षाबंधन पर सुल्तानपुर मैनपुरी अपनी ससुराल से मायके बच्चों को लेकर आदमपुर आई हुई थी कल रात बेटी प्रियल 8 वर्षीय तथा प्रेम कुमार 4 वर्षीय बच्चों को अचानक उलटी व दस्त होने पर रात्रि करीब 12:00 बजे चिकित्सक के पास ले जाते समय रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया तथा घर आने पर बेटा प्रेम कुमार भी सीरियस होने पर चिकित्सक के पास ले गए पहुंचने पर देखा तो उसकी भी मौत हो चुकी थी तीसरा बच्चा बीमार होने पर उसको इटावा प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया सुबह होते ही प्रधान दीपक राठौर द्वारा लेखपाल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूचना दी गई सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन से टीम ने गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें 65 मरीज देखे गए 10 मरीज बुखार तथा बाकी सभी सामान्य खुजली पेट दर्द आदि के मरीज रहे कैंप में डॉक्टर पवन वर्मा फार्मासिस्ट चंद्रजीत शीलू सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे तथा सूचना पर लेखपाल देवेंद्र सिंह दिवाकर भी मौजूद रहे।