समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय छिबरामऊ निर्माण के बाद बंद, उच्च अधिकारी बेखबर


रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :

समेकित विशेष विद्यालय का निर्माण हुए लगभग 10 वर्ष बीत गए है लेकिन आज तक इस विद्यालय को प्रारंभ नहीं किया गया |
जिससे की विकलांग छात्रों को शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, विकलांग छात्रों के लिए सपा सरकार ने विद्यालय का निर्माण कराया था जिससे की विकलांग छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकें लेकिन निर्माण के बाद विद्यालय को अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया ना हीं यहां पर कोई स्टॉप है, और ना हीं यहां पर बच्चों के एडमिशन किए जाते हैं विद्यालय पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है विद्यालय की इमारत भी धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है |
इस विद्यालय का निर्माण 2013 में हुआ था सपा सरकार जाने के बाद किसी भी कर्मचारी व किसी भी उच्च अधिकारी ने विद्यालय पर ध्यान नहीं दिया विद्यालय निर्माण के बाद आज तक बंद ही पड़ा हुआ है | कई लाख की कीमत से बनी विद्यालय की इमारत जनता का मुंह चिढ़ा रही है और इससे ग्रामीण जनता व शहर की जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है विकलांग छात्रों को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है | ग्रामीण जनता का कहना है की इस विद्यालय को उच्च अधिकारी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई कर विद्यालय को सुचारू पूर्वक चालू किया जाए जिससे कि विकलांग छात्र प्रवेश ले सकें और विकलांग छात्रों को इधर-उधर न भटकना पड़े | दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!