रिपोर्टर प्रमोद यादव (छुन्ना)
कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा मुसाफिर पुर ग्राम सभा के गांव हाजिरपुर में बनी गौशाला में ना ही गायों को पूरा चारा दिया जा रहा है और ना ही दाना दिया जा रहा है | जिस कारण गौशाला में गाय बहुत ही कमजोर हैं लेकिन लेकिन अधिकारी हैं बेखबर |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम सभा मुसाफिरपुर की बनी गौशाला मे बहुत सारी अव्यवस्थाएं हैं जिस कारण गाय बहुत ही दुबली है जिसमे कुछ गए तो सही से उठ भी नहीं सकती हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाजिरपुर की गौशाला में देखा जा सकता है गायों के चारा दाना के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है ना ही गौशाला में सफाई व्यवस्था सही है हमारे संवाददाता ने मौके पर गौशाला में जाकर देखा तो वहां पर कोई भी गौशाला की देखरेख करने वाला मौके पर नहीं मिला गायों की नादे खाली पड़ी हुई थी जिसमें भूसा के नाम पर कुछ भी नहीं था |
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर प्रधान गौशाला को देखने कभी भी नहीं आते हैं और गौशाला का कर्मचारी अपनी मनमर्जी से काम करता है गायों को समय पर चारा दाना नहीं दिया जा रहा है जिस कारण इस गौशाला में गाय दुबली पतली हैं |
ग्राम सभा चदपुरा की गौशाला में पानी की समस्या, वहां पर देखरेख करने वाले कर्मचारी रामविलास ने बताया हैंड पाइप खराब होने की वजह से यहां पर पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है जबकि यहां पर समर भी लगी हुई है जिसका लाइट कनेक्शन दूरी पर है लाइन दूर होने के कारण आए दिन लाइन टूटती रहती है जिस कारण समर नहीं चल पाती है | हैंड पाइप भी खराब हैं जिस कारण पानी के लिए किल्लत बनी हुई है और दो महीनों से पगार भी नहीं मिली है |