राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा / शेरगढ़/ थाना क्षेत्र के गांव सेंनवा निवासी 14 वर्षीय सूरज शर्मा पूर्व प्रधान सेंनवा राजेश पहलवान के पुत्र ने एआई तकनीक से रुद्रा नामक रोबोट तैयार कर इतिहास रच दिया जो चंदन वन स्थिति माउंट हिल एकेडमी में कक्षा 11 का छात्र है जिसने अपने क्षेत्र का का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया इस विषय में पूर्व प्रधान सैनवा राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पुत्र सूरज शर्मा ने नोएडा के इडोर स्टेडियम में हुई वर्ल्ड रोबोटिक्स कंपटीशन की चैंपियनशिप में अपने इनोवेशन जूनियरशिप में हिस्सा लेकर अपने ह्यूमन रोबोट का बेहतर प्रदर्शन दिखाया इसने देश को कुछ नया देने की सोच के साथ ही रुद्रा रोबोट पर काम करना शुरू कर दिया और अब तक 14 साल का होने तक भारत का सबसे बेहतरीन रुद्रा रोबोट बना कर वर्ल्ड रोबोटिक्स कंपटीसन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके विजय प्राप्त की और भारत वर्ष वर्ल्ड कप में हिस्सा बनकर अपने सपनों को साकार करने का प्रयास किया सूरज शर्मा ने भारत माता के होनहार बच्चों में अपना नाम स्थापित किया और अपनी जनम भूमी और भारत माता को गौरवान्वित करने का काम किया। इस प्रदर्शन में लगभग 45 अलग-अलग देश की प्रतिभाओं द्वारा भी भाग लिया गया था इस प्रतियोगिता में सूरज शर्मा को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है इस दौरान जजों के साथ अन्य देशों से भाग लेने आए प्रतियोगियों के द्वारा भी सूरज की प्रतिभा की काफी सराहना की गई। वही क्षेत्रवासियों ने भी सूरज के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है