कोंटा ब्लॉक मुख्यालय के समीप ढोंढरा की छात्रा ने दंतेवाड़ा में आयोजित नीट एग्जाम में चयनित


न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो

रिपोर्टर: सुन्नम सीताराम (सिद्दू)

कोंटा : लाल आतंक से प्रसिद्ध सुकमा जिला मुख्यालय से अंतिम छोर पर स्थित कोंटा ब्लॉक मुख्यलय ग्राम पंचायत ढोंडरा की जनपद सदस्य मड़कम एंका की सुपुत्री है। ये घर कोंटा से लगे डोंडरा की नर्गिस मड़कम का है। इस घर में ग़रीब परिवार में रहते हुए नर्गिस मड़कम ने NEET का परीक्षा पास की और अब नर्गिस मड़कम को राजनांदगाँव के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी करने अवसर मिला है। आदिवासी क्षेत्रों में सरकारों प्रशासन और पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का ही इसे नतीजा समझा जा सकता है। एक गरीब परिवार की आदिवासी छात्र कुछ समय बाद MBBS डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा देगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!