वॉलीबाल में मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र माध्यमिक मंडलीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन में पूर्ण।

श्याम जी पाठक(संवाददाता) दैनिक न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा सोनभद्र।

ओबरा (सोनभद्र): विंध्याचल मंडल की माध्यमिक 26 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंडर 19 में मिर्जापुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय, भदोही तृतीय, अंडर 17 में भदोही प्रथम, मिर्जापुर द्वितीय, सोनभद्र तृतीय, अंडर 14 में मिर्जापुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय, भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका के सभी संवर्ग में मिर्जापुर विजेता रही। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ईश्वरी नारायण सिंह ने ट्राफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया। विंध्याचल मंडल की माध्यमिक 26 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि ओबरा शिक्षा समिति के अध्यक्ष ईश्वरी नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष चांदनी देवी, अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल थे।

अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सरस्वती वंदना सोनल, शैना, रागिनी, स्वागत गीत अर्पिता, शिखा, शिवानी, महज, शांति ने किया। स्वागत और आभार प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने किया। संचालन सयुक्त रूप से आचार्य प्रमोद चौबे, अनिल सिंह ने किया।

ओबरा शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष कृणानंद वर्मा,उत्तम मिश्र, मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह, चंदबली सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील राव, संतोष तिवारी, सोनी, बलवीर सिंह, राहुल, श्वेता, अनुराग, मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!