SDO की कार्य शैली से नाराज लाइनमैन व संविदा के कर्मचारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :

नगर तालग्राम में बने बिजली घर के लाइनमैन व सहायक कर्मचारी हड़ताल किए हुए हैं जिससे कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लाइट के फल्टन की वजह से हाहाकार मचा हुआ है | आज तीसरे दिन भी लगातार हड़ताल जारी है लेकिन उच्च अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं | नगर व शहर की जनता परेशान है जिससे कि गांव में पानी की समस्या बनी हुई है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, तलाग्राम बिजली घर से 6 फिटर पर सप्लाई दी जाती है जिसमें कई दर्जन गांव लाइट का प्रयोग करते हैं, तालग्राम, तहापुर, सराय प्रयाग, हसेरान, किसई जगदीशपुर, अमोलर आदि गांव को बिजली की सप्लाई दी जाती है | जिसमें लगभग 75 कर्मचारी संविदा पर कार्य कर रहे है जोकि SDO तानाशाही के कारण सभी कर्मचारी आज 3 दिन से लगातार हड़ताल किए हुए हैं कर्मचारियों की मांग है की हम लोंगो से 30 दिन काम लिया जाता है और 26 दिन की पगार दी जाती है चार दिन का पैसा हम लोगों को न देकर गोलमाल कर लिया जाता है अगर कोई संविदा कर्मचारी छुट्टी करता है तो उसकी छुट्टी काट दी जाती है | जबकि हम लोगों को 4 दिन का वेतन दिया जाए जोकि हम चार दिन एक्स्ट्रा ड्यूटी करते हैं और हम लोगों से 12 घंटे ड्यूटी कराई जाए 12 घंटे के अतिरिक्त ड्यूटी कराई जाती है तो हम लोगों को अतिरिक्त पैसा दिया जाए | और आगे कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों को SDO विवेक पांडे के द्वारा बेवजाह परेशान किया जाता है और हम लोगों को धमकाया जाता है SDO का कहना है कि तुम लोग हमारा क्या बिगाड़ सकते हो हमारी मर्जी होगी वैसा कार्य हम तुम लोगों से कर आएंगे | इस बात को लेकर संविदा कर्मचारियों ने विभाग के उच्च अधिकारी एकशियन साहब को ज्ञापन भी दिया लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा SDO पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिससे की समित के कर्मचारियों में भारी रोश व्याप्त है और संविदा के कर्मचारियों का कहना है जब तक उच्च अधिकारी हमारी बातों पर ध्यान नहीं देंगे और हमारी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी |
बिजली बिल को लेकर ग्रामीण जनता परेशान है |ग्रामीण जनता का अधिक बिल आना ग्रामीणों के लिए यह एक परेशानी बनी हुई है वही है हसेरन के सत्येंद्र कुमार पाल पुत्र छोटेलाल पाल ने 23- 8-2024 को बिल सही करने के लिए लिखित सूचना दी लेकिन अभी तक बिल का कोई भी सुधार नहीं हुआ है |
वही सावरेन लाल पाल निवासी हसेरन का बिल अधिक आने की लिखित सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई भी संशोधन नहीं किया गया | हसेरन के कई उपभोक्ताओं का बिल अधिक आ रहा है लेकिन अभी तक कोई भी SDO के द्वारा कोई भी सुधार नहीं किया गया है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!