रिपोर्ट– अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी राजेंद्र प्रसाद रोज की तरह पूजा कर रहे थे मोहल्ले की महिला ने आकर मंदिर पर ईट पत्थर और चप्पले चलाई नगर की जनता में भारी आक्रोश |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर के मोहल्ला पंडन टोला में बने श्री ठाकुरद्वारा मंदिर पर रोज की भाति अपने निर्धारित समय पर पुजारी बाबा राजेंद्र प्रसाद आरती की तैयारी कर रहे थे जिसमें मंदिर पर बच्चे बुजुर्ग भी मौजूद थे पड़ोस की महिला ने अगर ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया जिससे वहां खड़े हुए बच्चे बाल बाल बच गए | लेकिन मोहल्ला के लोगों ने मामला शांत करा दिया और कोई कार्यवाही नहीं की और मामले को शांत करा दिया लेकिन दूसरे दिन मंदिर के पुजारी ने रोज की भति मंदिर पर आकर पूजा की और आरती करके वापस जा रहे थे तो रास्ते में राजेंद्र जाटव के मकान के पास मुकेश पुत्र लाखन शाक्य ने पुजारी को पीछे से आकर पकड़ कर पुजारी के साथ मारपीट की जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मुकेश मारपीट करके मौके पर ही फरार हो गया और पुजारी पर आरोप लगाया कि मेरे बेटे को पुजारी ने तंत्र-मंत्र करके मार दिया | जब की मुकेश के पुत्र की बुखार के कारण मौत हुई थी | यह देखकर नगर के लोगों ने पुजारी पर मारपीट करने का विरोध किया | पुजारी ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया सूचना पाते ही मौके पर 112 नंबर की फोर्स पहुंची है जब पुलिस फोर्स मुकेश के दरवाजे पर पहुंची वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई मुकेश की मां ने पुलिस फोर्स से भी काफी वहेश की इसके बाद 112 नंबर की फोर्स ने थाना तालग्राम को सूचना दी और मौके पर ही थाने की पुलिस पहुंची कस्बा इंचार्ज ने जब मौके पर वार्ता करनी चाही तो वो महिला थाने की पुलिस से भी बहेस करने लगी | कस्बा इंचार्ज ने पुजारी से कहा कि आप थाने में आकर तहरीर दे और हम तत्काल कार्यवाही करेंगे और मुकेश को गिरफ्तार भी करेंगे | जिस पर पुजारी ने खाने में तहरीर दी और गुस्साही जनता भी थाने पहुंची और पुजारी से तहरीर दिलाई | थाना इंचार्ज ने पुजारी को आश्वासन दिया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी |