कजरी तीज के पावन अवसर पर
विशाल भंडारा का कार्यक्रम
न्यूज़ लाईन नेटवर्क शिव शंकर द्विवेदी ब्यूरो चीफ बलरामपुर
जिला बलरामपुर विकासखंड हरैया सतघरवा के अंतर्गत सुल्तान कला में सभी कावड़ यात्रियों से समस्त ग्राम वासियों से निवेदन है कि आप सब आकर के प्रसाद ग्रहण करने की कृपा करें भोलेनाथ के पावन अवसर पर समस्त ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों का अभिनंदन और स्वागत है आप सभी से अपील है कृपया आए और प्रसाद ग्रहण करें भोले बाबा का कृपा सदैव सबसे बनी रहे।
झूम उठते हैं दिल सभी के,
तीज के गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,
बस झूलने के बहाने से।
कजरी तीज की शुभकामनाएं
देवी पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन को प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें
आया कजरी तीज का त्योहार,
मिलकर गाएं गीतों की मल्हार,
सबको मिले खुशियां और धन अपार,
फैलता रहे बस प्यार ही प्यार.
कजरी तीज 2024 की बहुत बहुत बधाई।
सुहागिनों का जोड़ा बना रहे,
कन्याओं को उनका मनचाहा वर मिले,
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ,
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल।
कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,
आप को माता पार्वती का वरदान है,
रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
आपको पराक्रमी भगवान शंकर जैसा प्यारा पति मिले,
माता पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का कहना है सबका साथ सबका विकास उसी को मन में बैठ के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा भंडारे में सब की सहमति और सबके शिव भक्ति की वजह से इस भंडारे का कार्यक्रम आप सभी के सेवा में भगवान शिव के आशीर्वा।