मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। थाना औछा क्षेत्र के नगला फेरती में 6 सितंबर शाम करीब 8:00 बजे अशनेष पुत्र रघुवीर सिंह अपने खेत पर लगे निजी ट्यूबेल पर जा रहे थे तभी रास्ते में रिमझिम हो रही बारिश के साथ तेज गर्जन में अशनेश के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें असनेश की मौके पर ही मौत हो गई परिजनो का कहना है खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का कहना है कि मृतक असनेश एक दिन पहले ही घर आया था। 5 सितंबर को पत्नी वंदना ने पति को फोन कर सूचना दी थी कि उनके घर में शायद इस बार एक नन्हा सा चिराग आने वाला है, खबर सुनते ही बड़े ही हर्ष के साथ नोएडा से असनेष अपने घर आया था मृतक की दो बेटियां हैं जिनमें एक का नाम प्रियल और प्यू उम्र 6 वर्ष व आराध्या उम्र 4 वर्ष है , मृतक ब मृतक की पत्नी को यह आस थी के इस बार शायद उनके घर में एक नन्हा सा चिराग आएगा । घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, वही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम।