अमर शहीद सैनिक गेट के पास तिर्वा रोड पर बरसात में चारों तरफ पानी व गन्दगी फैली रहती है


रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :

नगर पालिका गुरसहायगंज में अमर शहीद द्वार के आसपास थोड़ी सी बरसात के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है जिससे नगर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,नगर में थोड़ी सी बरसात होने पर ही नगर पालिका की पोल खुल जाती है | नगर की तिर्वा रोड पर बने अमर शहीद गेट के चारों तरफ थोड़ी सी बरसात में पानी भर जाता है जिससे कि नगर वासियों को व वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है |
नगर के लोगों ने बताया कि नाला व नालियों की सफाई न होने के कारण थोड़ा सा ही पानी बरसाते ही पानी रोड के ऊपर चलने लगता है और रोड टूटा होने के कारण गड्डों में पानी भर जाता है जिससे चारों तरफ गंदगी फैलती है और पानी भरा होने के कारण मच्छरों की भी जनसंख्या बढ़ती रहती है जिससे की बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है | नगर के लोगों ने इस बात की कई बार नगर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारियों को सूचना दी लेकिन लेकिन जनता की आवाज को किसी अधिकारी ने नहीं सुना जिससे की जनता में रोस व्याप्त है | कई बार रोड पर गड्ढे होने की भी सूचना दी गई लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई | नगर की जनता का कहना है की सड़क की मरम्मत करा कर नालों की सफाई कराई जाए जिससे कि हो रही नगर में गंदगी को रोका जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!