रिपोर्ट अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
जनपद कन्नौज मे प्रसिद्ध झारा देवी मां के मेले में तीसरे शनिवार को लाखों लोगों ने माता के दर्शन कर अपनी हाजिरी लगाई | इस मेले में लगभग 1लाख से अधिक लोगों की आज जनसंख्या देखी गई | बताते चलें कि झारा मां का मेला कई जिलों और कई राज्यों में प्रसिद्ध है और इस मेले में बहुत दूर दराज के लोग मां के दर्शन करने के लिए आते हैं जिसमें बिहार,मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग मां के दर्शन करने के लिए आते हैं | दूर के भक्तगण एक दिन पहले ही अपना डेरा जमा लेते हैं माता के मंदिर में 12:00 के बाद लोग नहा धोकर माता के दर्शन करना शुरू कर देते हैं माता के दरबार में इतनी भीड़ होती है कि लोग पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से वापस चले जाते हैं | मेले से लगभग चारों तरफ तीन किलोमीटर की एरिया वैरी कैटिंग कर के फोर्स को तैनात किया जाता है जिसमें एक दिन पहले ही जिले के डीएम व सीओ आदि उच्च अधिकारी एक दिन पहले ही मेले की सारी व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं और जो भी कमी होती है उसको तत्काल ही सही कराया जाता है | जिससे कि आए हुए भक्त जनों को कोई भी परेशानी ना हो | मेले में अस्थाई स्वास्थ्य कैंप की व्यवस्था की जाती है तथा एंबुलेंस मौके पर तैनात रहती है और पीऐसी बल भी तैनात रहता है | फायर विग्रेट को भी मेले में तैनात किया जाता है और मेले में एक खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है जिससे कि किसी भी व्यक्ति की खोने की खबर तत्काल दी जा सके | और एसडीएम व सीओ की गाड़ी चारों तरफ घूमती रहती है और मेले की चारों तरफ से पाल-पाल की खबर सीओ और एसडीएम साहब को दी जाती है |