रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
वैशाली प्रखंड अंतर्गत शांति शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान केशोपुर,वैशाली के सभागार में मानव सांस्कृतिक संवर्धन संस्थान द्वारा राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 एवं “राष्ट्र निर्माण में विभिन्न वर्गों का योगदान ” विषय पर सेमिनार का आयोजन शिक्षाविद एवं सामजिक कार्यकर्ता प्रो.(डॉ.) विनय पासवान के नेतृत्व में किया गया । जिसकी अध्यक्षता आचार्य प्रवर निरंजन एवं उद्घाटन देश और दुनिया में कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में चर्चित व्यक्तित्व पद्मश्री जितेन्द्र कुमार सिंह,मधुबनी पेन्टिंग के क्षेत्र में चर्चित व्यक्तित्व पद्मश्री शांति देवी एवं पद्मश्री शिवन पासवान,विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.सी. चन्द्रा थाईलैंड,प्रो.(डॉ.)ललित प्रभा विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी विभाग)एम.एस.के.बी. कॉलेज मुज़.,डॉ.मुकेश कुमार व्याख्याता,प्रो.सुधीर मलाकार,डॉ.शशिभूषण कुमार (सम्पादक)मानवाधिकार टुडे न्यूज़ एवं डॉ.विनय पासवान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया । सभी आगंतुको का संस्थान के बच्चियों द्वारा तिलक- चन्दन,पुष्प वर्षा एवं पुष्प भेंट कर के अभिनन्दन किया गया । स्वागत गीत रागिनी कुमारी, आँचल कुमारी,साएमा,सालेहा ने गाया ।उपस्थित वक्ताओं ने “राष्ट्र निर्माण में विभिन्न वर्गों के योगदान” पर अपना वक्तव्य रखा । इस कार्यक्रम को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया । राजनंदिनी के निर्देशन में में वन्दे भारती गाने पर समूह नृत्य वैनवी,वीरा,आराधना,शालू,सिद्धि,अर्चना,अर्पणा द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्र निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों मुख्यतः समाजसेवा, कृषि शिक्षा,पत्रकारिता, चिकित्सा,साहीत्य एवं लेखन,रोज़गार,सेना आदि में उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 51 लोगों को बैच,मोमेंटो,अंग वस्त्र एवं “राष्ट्र निर्माता सम्मान पत्र” से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मशहूर साहित्यकार एवं लेखक सतीश कुमार साथी एवं रत्नेश कुमार सेवा निवृत शिक्षक द्वारा किया गया । सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से दीपक श्रीवास्तव,प्रभात कुमार,अनिल सिंह,अजित कुमार,श्याम किशोर भारती,रणधीर पासवान को पत्रकारिता , लालदेव कुशवाहा,चंदेश्वर पटेल,संदीप सागर,अमरजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुढ़नी,मुज़.,शशि भूषण सिंह,फादर प्रणोय को समाज सेवा, प्रो.सुनील कुमार सिंह,प्रो.रघुनाथ प्रसाद सिंह,प्रो.बिमल राय,ओमप्रकाश पंकज,मो.सज्जाद आलम,शिवबालक पासवान,भोला पासवान,उपेंद्र कुमार ठाकुर,वासुदेव पासवान आदि को शिक्षा के क्षेत्र में डॉ.शशि कुमार पटना चिकित्सा के क्षेत्र में अनिल कुमार शिक्षक चकगुलामुद्दीन +2 हाई स्कूल डॉ. सतीश कुमार साथी को साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनय पासवान ने सभी आगत अतिथियों का आभार जताया एवं सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई दी। सम्मान वितरण में अमन जबी,आँचल,सोनी ने अपनी भूमिका नीभाई।
कार्यक्रम की रूप रेखा संस्थान के संयोजक मोनिश ज़ीशान के निर्देशन में तैयार किया गया। राजनंदिनी एवं रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । अंत में बच्चों द्वारा प्रदूषण पर प्रस्तुत लघु नाटय् ने सभी को संदेश के साथ मनोरंजन किया ।जिसमें वैनवी,शालू,सिद्धि,साहिल,अर्चना,आराधना,अर्पणा,अंशिका,वीरा,जानवी,गोपाल,मोहित,फरहान एवं असजद ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक के माध्यम से बुद्धा ग्लोबल विलेज अकादमी के बच्चों ने चार चांद लगाने का काम किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत कुमार,राजेश कुमार,विजय कुमार,सनद कुमार,राजेश कुमार सैनी,विवेक कुमार,अमरेश कुमार,संजय कुमार,ऋतुराज कुमार ने अपना योगदान दिया।