मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। एलाऊ विकासखंड किशनी की ग्राम सभा पहाड़पुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी धनवेश सिंह ने उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुषों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र अपात्र के मानकों की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एक जागरूकता पत्रक भी वितरित किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से आवास योजना के आवेदन लेकर स्थलीय जांच करने की बात कही। इसके अलावा स्वच्छता पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश के लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। सभी लोग अपने घरों से निकला हुआ कूड़ा कचरा ग्रामसभा स्थित कूड़ा संग्रह केंद्र पहुंचाएं। खुले में सोच क्रिया ना करें। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यदि किसी लाभार्थी को शौचालय प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है तो अपना आवेदन दे सकता है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार रोजगार सेवक, वकील अहमद, वेद प्रकाश, दयाराम, छोटेलाल, रामसखी, नजमा बेगम, जलवेदन, शौकीन, रामबेटा, शेखर अली, रियाजुद्दीन, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।