जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा ‌ ।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा ‌ जिला स्तरीय अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबद्ध सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने, कार्य  का ससमय गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने तथा ‌ लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में धान अधिप्राप्ति, ‌ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का प्राप्त आवेदन, नीलामपत्रवाद, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,कबीर अंत्येष्टि योजना, चापाकल का निर्माण एवं मरम्मती,‌ फसल सहायता योजना, म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन ,जमीन सर्वे, हेल्थ सब सेंटर के लिए जमीन की उपलब्धता, सरकारी जमीन का अपलोडिंग ,सोलर लाइट ‌ का अधिष्ठापन एवं भुगतान ‌ आदि की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा म्यूटेशन मामले की समीक्षा में पाया गया कि फरवरी से आज तक म्यूटेशन के 53994 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि 82589 मामलों का निष्पादन किया गया है जो उल्लेखनीय है। अर्थात 28595

Leave a Reply

error: Content is protected !!