केकड़ी विधायक श्री शत्रुघन गौतम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी । केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित केकड़ी जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। शनिवार को नगर परिषद रंगमंच से विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार रथों को रूट चार्ट एवं वाहन प्रभारी के साथ विधायक शत्रुघन गौतम तथा जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने रवाना किया। हरी झंडी दिखाने से पहले जिलेवासियों व सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण सुना। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया की भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की हैं। उन्होंने बताया की यात्रा में आईईसी वैन द्वारा ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों तक पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरुक किया जाएगा।

कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत सरसरी के लिए वैन रवाना हुई । सरसरी ग्राम पंचायत में विधायक गौतम एवं जिला कलक्टर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।विधायक गौतम ने भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अन्तोदया योजना, पी0एम0 आवास योजना,पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में प्रधान होनहार सिंह ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीना , जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा , नगर परिषद आयुक्त बसंत सैनी, जिला रसद अधिकारी सादिक़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!