ब्यूरो गाजीपुर मोहम्मद इसरार की रिपोर्ट
गाजीपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा में तैनात शहीद हुए जवान अखिलेश कुमार राय का पार्थिव शरीर शनिवार को गाजीपुर पहुंचते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। बिलख रहे परिजनों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। शहीद की बेसुध पत्नी व बच्चों को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव के लोग बलिदानी अखिलेश राय के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को बेताब नजर आ रहा थे। शहीद के पार्थिव शरीर को लोग पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, भाजपा युवा नेता अभिवन सिन्हा आदि हजारों लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद अखिलेश कुमार राय के शहादत पर पूरे जनपद को गर्व है। अब हम सभी का कर्तव्य है कि शहीद के परिजनों के सुख-दुख में सब लोग खड़े रहें। हमारा जनपद वीरों की धरती है। आज हजारों जिले के वीर सैनिक देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं। शहीद के शहादत से प्रेरणा लेकर युवा देश की सेवा में समर्पित होने का संकल्प लें। नक्सलियों द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ जवान अखिलेश कुमार राय की खबर से भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश घरों के चूल्हे तक दूसरे दिन ठंडे पड़े रहे। हर कोई पूरे दिन छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले हुए नक्सलियों के हमले में शहीद हुए देश के लाल अखिलेश कुमार राय को लेकर ही चर्चा कर रहा था।