झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर बाढ़ जैसे हालात

जलभराव से लगा भीषण लम्बा जाम, जाम के झाम को खुलवाने में पुलिस नें झोंकी ताकत, फिर भी नहीं खुल सका जाम।

मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह:

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर रूनकता के पास झमाझम बारिश में जल भराव होने से भीषण लम्बा जाम लग गया जिसके कारण हाईवे पर करीब 1 घण्टे तक चक्का पूरी तरह जाम हो गया और जाम में फसे वाहन देर शाम तक हाइवे पर रैंगते रहे लेकिन विकराल जाम खुल नहीं सका। वहीं आपको बताते चलें कि जलभराव से होकर गुजर रहे छोटे बड़े वाहनों में पानी भरने से वाहन जलभराव में बीच हाईवे पर बंद हो गए। जिन्हें काफी देर बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद क्रेन से बमुश्किल बाहर निकाला गया। वही हाईवे से होकर गुजर रहे राहगीरों को जाम और जलभराव से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं हाईवे पर वाहनों की भीषण लम्बी लाईन को देख पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में अपनी पूरी ताकत झोंकता रहा लेकिन उसके बाद भी जाम नहीं खुल सका हाईवे पर लगे भीषण जाम को देख कर पुलिस को बरसात के सुहाने मौसम में भी पसीना आने लगा क्योंकि हाईवे पर लम्बी लम्बी कतारें लगने से पुलिस के लिए जवाब देही होना तय हो सकता था। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर जलभराव से होकर गुजर रही रोडवेज की सरकारी बस के अंदर भी पानी भर गया। झमाझम बरसात होने के कारण हाईवे पर रूनकता के पास हुए जलभराव का नजारा इतना विकराल था जैसे कि यमुना नदी में बाढ आ गई हो। पानी लोगों की कमर तक पहुंच रहा था। लेकिन सच कहें तो जिम्मेदार ऐसी समस्याओं से बार बार बच जाते हैं। और जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!