छाता क्षेत्र में तेज बारिश से फसलों में हुआ भारी नुकसान

किसानों पर मौसम की मार फसलों में भारी नुकसान।

खेतों में खड़ी हुई फसलें हुई जलमग्न तीन फीट तक भरा पानी।

फसल को गिरी हुई देख चिंता से बेहाल किसान।

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा।छाता क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से अधिक समय से हो रही तेज हवा साथ बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
तेज हवा के साथ पिछले 48 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश के कारण छाता क्षेत्र में खेतों में खड़ी हुई धान, ज्वार, बाजरा, कपास आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है, लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में खड़ी हुई फसलें पानी से जल मग्न हो गई है, वहीं तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण फसलें पूरी तरह पानी में लेट गई हैं। बारिश से किसान को भारी नुकसान हुआ है।
छाता क्षेत्र के रनवारी ,अलवाई उमराया, सांखी ,सेमरी, नरी , गोहारी, खानपुर, लाडपुर , उन्दी, बिडावली, चंदौरी और अन्य गांव में देखने को मिला कि यहां खेतों में लगभग तीन-तीन फीट तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है, लगातार हुई बारिश के कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है, वहीं तेज बारिश के बारे में जानकारी देते हुए गांव अलवाई के किसानों ने बताया कि तेज हवा के साथ आई हुई बारिश ने किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया है, फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है, किसान इस समय बर्बादी की कगार पर पहुंचा गया है, गेहूं धान के सीजन में मौसम का प्रकोप किसान के ऊपर पहाड़ वन कर गिरता है, और किसान को बर्बाद कर देता है, आसपास के क्षेत्र में चारों तरफ पानी पानी नजर आ रहा है, खेत जलमग्न हो गए हैं, अभी आसमान बादलों से घिरा हुआ है, लगातार बारिश हो रही है, पशु भी परेशान हैं। किसानों को फसलें खराब होने का डर सता रहा है।
गांव अलवाई के किसान प्रेमपाल, पूरन सिंह ,दीपचंद, अमर सिंह, निहाल सिंह, मान सिंह, हुकम सिंह, शंकर, क्षेत्रपाल, करण सिंह , जीतपाल , मोहन सिंह, जगदीश, केशव आदि ने प्रशासन से मांग की है, कि बारिश से किसान को हुए भारी नुकसान का सर्वे जल्द कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!