नहीं रहे जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अहमद खान नूर-जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र को हुई बड़ी छति ।

डिजिटल न्यूज डेस्क

सोनभद्र ओबरा। सोनभद्र जिला फुटबॉल एसोसिएशन के वर्तमान सचिव मोहम्मद अहमद खान नूर का आज दिनांक 15.9.2024 दिन रविवार को दिन में 11:30 पर वाराणसी स्थित सरसुंदर लाल चिकित्सालय वाराणसी में हृदय गति रुकने की वजह से उनका देहांत हो गया। उनके देहांत की सुचना मिलते ही उनके पुरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

आपको बता दें कि मोहम्मद अहमद खान नूर ने सोनभद्र ही नहीं पुरे मीरजापुर मंण्डल में फुटबॉल को एक नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया आज जिस खेल को पुरा सोनभद्र और मीरजापुर मंण्डल जानता है।

मोहम्मद अहमद खान नूर सोनभद्र के एक महानतम खिलाड़ीयों में भी रहे। उन्होंने अपने जीवन में फुटबॉल के जरिए बोहोत ही उपलब्धियां भी अर्जित की।उनके एकाएक चले जाने की खबर से सोनभद्र ही नहीं पुरे मीरजापुर मंण्डल में भी फुटबॉल प्रेमियो में उदासी छा गई।वह कांग्रेस खेल कुद प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश संयोजक भी रहे। इनका पूरा जीवन खेल कूद के लिए समर्पित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!