
रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा उमरपुर मे बने दुर्गा नारायण आश्रम पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसके कारण बहाँ रहने वाले संत परेशान है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम सभा उमरपुर में बने माँ दुर्गा के मंदिर पर कई बर्षो से आश्रम पर इंद्रजीत कनौजिया निवासी अहिवपुर जोकि अपना कब्ज़ा जमाये हुए है जिसके कारण वहां पर रहने वाले संत बहुत परेशान है | वहां के संतो ने बताया कि यहां पर जो भी कमरे बने हुए है जिनका निर्माण हम लोगों ने चंदे के द्वारा कराया था लेकिन कई वर्षो से इंद्रजीत कनौजिया अपना कव्जा जमाये हुए है जिसके कारण हम लोंगो को आश्रम प्रांगण में रहने के लिए व खाना बनाने सोने आदि के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है जो कमरे बने हुए हैं उन पर इंद्रजीत कनौजिया ताला डाले हुए हैं जिस कारण हम लोगों को बाहर सोना पड़ रहा है और जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई |

इंद्रजीत कनौजिया ने मंदिर में रखी गोलक पर भी ताला डाल रखा है मंदिर में जो भी पैसा आता है वह निकाल कर अपने काम में खर्च करता है और यहाँ पर इंद्रजीत के कारण कभी-कभी शरारती लोग भी इकट्ठे रहते हैं जिससे की मंदिर की मर्यादा पर भी असर पड़ रहा है | इस मौके पर महान गौकपुरी जी महाराज,श्री अवधपुरी जी महाराज, श्री कैलाश दास जी महाराज, श्री श्री 108 लक्ष्मण दास महाराज, श्री श्री 108 परमेश्वर दास महाराज, श्री श्री 108 भगवान दास महाराज आदि लोग मंदिर पर पूजा सेवा मंदिर की करते हैं जिस पर इंद्रजीत संत महात्माओं को बेवजह परेशान कर रहे हैं जबकि इंद्रजीत का वहां पर कुछ भी नहीं है यह मंदिर कई शतक पुराना है और यह जमीदार दुर्गा नारायण लाल का बनवाया हुआ है जो कि इस समय बाहर रहते हैं |
महात्माओं का कहना है कि यदि मेरी यहां पर बात नहीं सुनी जाएगी तो हम लोग सीधे सीएम साहब से मिलेंगे |