न्यूजलाइन नेटवर्क , कांकेर ब्यूरो
कांकेर : शहर तथा प्रदेश की जनप्रिय समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” को अपने अभियानों में सबका सहयोग मिलता देखा जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की विशेष पहल “एक पेड़ मां के नाम” एवं “पीपल फॉर पीपुल” के अंतर्गत पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन ज़िला प्रशासन, वन विभाग द्वारा “जनसहयोग “संस्था के सहयोग एवं माननीय सांसद काँकेर के लोकसभा भोजराज नाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया । पवित्र पीपल तथा फलदार वृक्षों के पौधों के वितरण कार्यक्रम में काँकेर के सांसद भोजराज नाग समय से पूर्व ही उपस्थित हो गए थे। ज़िला प्रशासन, पुलिस तथा वन विभाग की टीम भी “जन सहयोग “संस्था के पौधा वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु सुबह सवेरे मस्जिद चौक काँकेर पहुंच गई थी, जहां से पौधा वितरण कार्यक्रम शुरू होकर बैंड बाजे के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर तक गया और पौधे समाप्त होने के पश्चात ही कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें लोगों को घर- घर जा जाकर पौधे दिए गए और उनसे इनकी रक्षा का वचन लिया गया। सब को समझाया गया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसा करना कितना ज़रूरी है। मस्जिद चौक के आसपास फुटपाथ पर बैठकर व्यवसाय करने वाले गरीब लोगों को भी फलदार वृक्षों के पौधे दिए गए और उनका महत्व समझाया गया।
कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग, वन मंडल अधिकारी आलोक वाजपेयी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, पूर्व सैनिक टी के जैन, “जन सहयोग ” के संरक्षक नरेंद्र भाई दवे, अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, अनुराग उपाध्याय, डॉ श्याम देव, रोशन मोटवानी, अरुण कौशिक, पार्षद विजयलक्ष्मी, ललित शर्मा, अरविंद जैन, धर्मेंद्र देव, सरदार मनमीत सिंह, जितेंद्र प्रताप देव, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,पप्पू साहू ,प्रमोद ठाकुर, डोमेश वलेचा, गजेंद्र ठाकुर तथा संत कुमार रजक जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान, उपवनक्षेत्रपाल दीनदयाल निषाद, वनपाल विमल ठाकुर, मनोज साहू, नेमचंद कांगे, तोरण कुंजाम, हेमलता, चेतन पवार वनरक्षक, चंद्रशेखर तेता, योगेश्वर कुंजाम, शेष नेताम,छबीला नेताम ,शारदा मंडावी आदि ने अत्यंत उत्साह पूर्वक पौधों का वितरण आम जनता में किया। सांसद भोजराज नाग साहब ने अपने हाथों से पौधों का वितरण करते हुए लोगों से कहा कि विगत 5 जून पर्यावरण सुरक्षा के दिन से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” यह अभियान शुरू किया गया है। हम लोग इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं और पीपल, बरगद जैसे पवित्र वृक्षों सहित फलदार वृक्षों के पौधे भी वितरण कर रहे हैं। मैं आप सब से इस पौधे की रक्षा और पर्यावरण रक्षा के लिए अपील कर रहा हूं।
कार्यक्रम में शुरू से अंत तक बैंड बाजे बजते रहे तथा जय जयकारे लगते रहे। पौधा- वितरण से लाभान्वित होने वाली स्थानीय जनता ने “जन सहयोग” के इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना तथा प्रशंसा की है।