रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
नगर नगर में गणेश उत्सव का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमे भक्तगण अपनी-अपनी हाजिरी देकर विघ्न हरण करता का आशीर्वाद ले रहे हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, मोहल्ला गिर्री कुआं में बाबा पकड़िया वाले के मंदिर पर गणेश उत्सव का आयोजन चल रहा है जिसमे आज विघ्न हरण करता भगवान श्री गणेश जी को 56 प्रकार का भोग लगाकर गणेश भगवान जी को मनाया गया | और आज नगर अध्यक्ष मोहसिन खान उर्फ जानू ने भी अपनी हाजिरी लगाकर विघ्न हरण करता का पूजन किया | वहीं भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष कुसुम चौहान उर्फ बुआ जी ने भी विघ्न हरण करता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और आशीर्वाद लिया और साथ ही उन्होंने 5100 का कमेटी को सहयोग भी किया | और नगर अध्यक्ष मोहसिन खान उर्फ जानू ने भी कमेटी का सहयोग किया और वहां के कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल दिन सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर व क्षेत्र की समस्त जनता को आमंत्रित किया जाएगा इस मौके पर कमेटी के समस्त कार्यकर्ता एवं नगर की जनता मौजूद रही |