पूरे जनपद में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बारह वफात का निकाला गया जुलूस


रिपोर्ट अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :

पूरे जनपद में बारह वफात का जुलूस निकाला गया जगह-जगह पर नगरों में दुकान सजाई गई जिसमें बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे |
प्राप्त विवरण के अनुसार,बारह वफात का त्यौहार मनाया गया जिसमें लोगों ने जगह-जगह पर अपने दरवाजे व मस्जिदों में सजावट की चारों तरफ जन्नत जैसा माहौल नजर आ रहा था लोगों ने स्टाल लगाकर फल इत्यादि वितरित किए पूरे जनपद में खुशी का माहौल नजर आ रहा था |
छिबरामऊ संवाददाता आलोक यादव के अनुसार,
पूरे नगर में मस्जिदों व गलियों को सजाया गया और बैंड बाजा के साथ बारह वफात का जुलूस निकाला गया पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कर्बला पर जुलूस को समापन किया गया घरों मे वच्चों के लिए पकवान बनाए गए लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर एक दूसरों से मिले और पकवान भी एक दूसरे को दिए |
गुरसहायगंज संवाददाता ध्रुव शर्मा के अनुसार,नगर मे बारह वफात का त्यौहार बड़े ही शांत पूर्वक रहा बारह वफात का जुलूस पूरे नगर में घुमाया गया और मुरादनगर बाजार में जाकर समाप्त कर दिया गया पूरे नगर में चारों तरफ खुशी का माहौल है नगर की सभी मस्जिदो को सजाया गया जोकि बहुत ही शोभाय मान लग रही थी |
हसेरन संवाददाता डॉक्टर कौशलेंद्र शाक्य के अनुसार, ब्लॉक हसेरन मे कई ग्रामीण क्षेत्र में बारह वफात का जुलूस निकाला गया जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्वक रहा और सभी ने शांतिपूर्वक बारह वफात का त्यौहार मनाया |
तालग्राम संवाददाता प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना),के अनुसार,नगर तालग्राम मे बारह वफात का जुलूस शांति पूर्वक रहा और लोगों ने बड़ी ही शांति पूर्व त्योहार मनाया और एक दूसरे के गले मिलकर बधाइ दी | इस प्रकार पूरे जनपद में बारह वफात का त्यौहार बड़ी शांतिपूर्वक मनाया गया और नगर अध्यक्ष व प्रधानों के द्वारा सफाई कराई गई चूना डलवाया गया और जगह-जगह पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहे वरह वफ़ात का त्योहार पूरे जनपद में बड़ी शांतिपूर्वक मनाया गया |

Leave a Reply

error: Content is protected !!