महिला सिपाही ने श्रद्धालु महिला को पीटा, चश्मा-मोबाइल तोड़ा

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। वृंदावन में महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने ई-बस में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में न केवल उसे पीटा, बल्कि मोबाइल फोन और चश्मा भी तोड़ डाला। पीड़िता ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की है। जयपुर निवासी महिला दिव्या कुमारी, राजू देवी और खुशी शर्मा रविवार दोपहर मथुरा से वृंदावन दर्शन करने आ रही थीं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से वृंदावन के लिए ई-बस में बैठीं। एक महिला को उल्टी की शिकायत होने पर वह खिड़की के पास वाली सीट पर बैठ गई, तभी रास्ते में बस में चढ़ी महिला पुलिसकर्मी ने उससे सीट खाली करने को कहा। इस पर दिव्या कुमारी ने अपनी परेशानी बताते हुए आपत्ति जताई तो महिला पुलिसकर्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और जबरन महिला को सीट से उठाने लगी। आरोप है विरोध करने पर दिव्या के गाल पर थप्पड़ मार दिया। साथ ही उसका मोबाइल फोन और चश्मा बस के फर्श पर पटक कर तोड़ दिया, लेकिन बस में कोई नहीं बोला। वृंदावन पहुंचकर पीड़ित श्रद्धालु ने कोतवाली में अपनी आपबीती बताई है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच करके रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!