रिपोर्ट कमल सिंह यादव आजमगढ़ :
जनपद आजमगढ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोंछा गांव में सोमवार को दिन में लगभग एक बजे मनबढ़ पशु तस्कर ने पशु के धन्धा में पैसे को लेकर ब्यापारी को मारी गोली । गम्भीर रूप से घायल को पास के एक निजी अस्पताल खैराबाद ले जाया गया। जहां गम्भीर हालत को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल मऊ लें जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुबारक पुर थाने की फोर्स ने पूछ ताछ करने के लिए कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया गया है । मौके आला अधिकारियों ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अतरडीहा निवासी ज्वाला उर्फ़ तेजवीर सिंह 32वर्ष पुत्र अरविंद सिंह गाय भैंस खरीदने बेचने का धन्धा करता है। धन्धा में पैसा का लेन-देन का मामला था। इसी को लेकर मनबढ़ पशु तस्कर ने बुलाया था।बाइक से वह बुलाने पर पहुंचा था कि उसे गोंछा में गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल को खैराबाद निजी अस्पताल में ले गए। इमरजेन्सी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहारनन्दन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।कुछ देर बाद आईपीएस क्षेत्राधिकारी शुभम् अग्रवाल भी पहुंचें। फिर एडीशनल एसपी शैलेन्द्र लाल और अन्त में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी घटना की जानकारी ली। इस सम्बन्ध में एडीशनल एसपी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।