राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांग जन नरेन्द्र कश्यप आज मैनपुरी में पधार रहे हैं

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी :

मैनपुरी। जिला मैनपुरी राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप दि. 17 सितंबर को जिला मैनपुरी भ्रमण पर पधार रहे हैं, मा. मंत्री अपरान्ह 12.30 बजे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत भीमसेन महाराज मंदिर आगरा रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अपराह्न 1 बजे महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत अपराह्न 2 बजे सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की कोर-कमेटी की बैठक में सम्मिलित होंगे, अपराह्न 3 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ भेंट-वार्ता करेंगे, अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, अपरान्ह 5.30 बजे व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें, अपरान्ह 6.30 बजे ग्राम जसरऊ में दलित परिवार के यहां सामूहिक भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होंगेे। दि. 18 सितम्बर को प्रातः 10.20 बजे जिला अस्पताल में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के पश्चात पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!