कल होगा एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कार्यक्रमों का आयोजन

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल, 18 सितम्‍बर, 2024 को नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी । नई दिल्ली के साथ ही देश के लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अन्य स्थानों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस आयोजन में नए नाबालिग ग्राहकों को पीआरएएन सदस्यता का वितरण किया जाएगा ।

इसी कड़ी में राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से छत्‍तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एनपीएस वात्सल्य योजना का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम अपराह्न 01.30 बजे से 04.00 तक ब्रम्‍हविद ग्‍लोबल स्‍कूल, भटगांव, रायपुर, मंहत पोसुदास शासकीय हाई स्‍कूल, सुरपा-पाटन, जिला दुर्ग और स्‍वामी आत्‍मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल, तारबहार, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्‍कूली बच्‍चे अपने पालकों के साथ शामिल होंगे ।

एनपीएस वात्सल्य माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा । एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाता है । यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी । एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है । यह भारत की भावी पीढ़ियों को अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!