
शिव शंकर द्विवेदी, न्यूज़लाइन नेटवर्क, बलरामपुर
बलरामपुर के थाना हरैया सतघरवा, ग्राम पंचायत सिकंदरबोझी माजरा सुल्ताना कला में काफी समय से ग्रामीणों के आने जाने के सार्वजनिक रास्ते को बाधित किया जा रहा। जिसके सम्बन्ध में समस्त संबधित अधिकारीयों को मामले कि जानकारी दी गयी लेकिन ग्रामीणों के हाथ निराशा ही लगी। दरअसल उक्त ग्रामपंचायत के निवासियों ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते को बंद किये जाने के सम्बन्ध में बार बार प्रशासन से गुहार लगा रहे है।
शिकायतकर्ता कुन्नू लाल ने बताया कि उपरोक्त सन्दर्भ में जब सिपाही लाल यादव से बात कि जाती तो वे उन्हें गालियां और धमकी देते, उनके साथ अभद्र व्यवहार करते, रास्ते पर ही भैंस और बैलगाड़ी खड़ा कर देते। कुछ विरोध करने पर उनके घर की महिलाएं और पुरुष सब मिलकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। लिखित तहरीर हरैया थाना में दिया गया है, एक कॉपी तहसीलदार को दिया गया है और एक कॉपी लेखपाल को दिया गया है। परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। आरोप है कि कब्जा करने वाला सिपाही लाल यादव मारपीट पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है की सभी संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायत दिया गया है इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
ग्रामीणों में देखा गया आक्रोश
ग्रामीणों ने जमकर किया शासन और प्रशासन का विरोध कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम जिला अधिकारी को इसका ज्ञापन देंगे और अगर उचित कार्यवाही यहां से नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री तक भी जाएंगे। आने जाने का मार्ग बंद है। गांव के चारों तरफ का रास्ता खराब है। उक्त मामले कि शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर वीडियो तक किया गया है, फिर भी कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है।
विरोधकर्ताओं में दुर्गा प्रसाद तिवारी, काशी प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश कसौधन, मालिक राम यादव, सुरेश तिवारी, तिलकराम पांडे, जहूर मुला, भूरे नई, इब्राहिम नई, डांडू रे नई, फकीरे नई, टीको पड़े, बच्चा राम प्रजापति, तिलकराम वर्मा, राधेश्याम वर्मा, बैजनाथ मौर्य, शिवनाथ मौर्य, शिवदास मौर्य, जल्लू यादव, अमर प्रताप यादव, विपिन यादव, नंदकिशोर गौतम, रोहित प्रजापति, कौशल नाथ तिवारी, प्रदीप तिवारी, एवं समस्त ग्रामवासी थे।