रिपोर्टर पवन कुमार यादव
तालग्राम कन्नौज :
ग्राम सभा निकावा में चलाया गया स्वच्छता अभियान स्वच्छता अभियान बैनर को लेकर स्वच्छता के बारे में लोगों को दी गई जानकारी |
प्राप्त विवरण के अनुसार,ग्राम सभा निकावा में प्रधान व सचिव ने पूरी ग्राम सभा में गली-गली घूम कर लोगो को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी और प्रधान ने बताया की स्वछता हमारे जीवन की एक आवश्यक चीज है और हमें अपने घर और आसपास की जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए इधर-उधर गंदगी नहीं रखनी चाहिए क्यूंकि गंदगी रखने से बहुत सारी बीमारियां जन्म लेती हैं जिनका हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है | कभी-कभी हम लोग सफाई न होने के कारण भारी बीमारी के शिकार हो जाते है | प्रधान और सचिव ने पूरी ग्राम सभा में सफाई के बारे में जानकारी दी और अपनी ग्रामसभा को साफ रखने में सहयोग करें | नालियों को हमेशा साफ रखें,पानी को बर्बाद ना करें क्योंकि जल ही जीवन है स्वच्छता के बारे में बहुत जानकारियां जनता को दी और उन्होंने कहा कि अपने आसपास सफाई अवश्य रखें | स्वच्छ भारत क्लीन भारत का नारा लगाते हुए आगे बड़े | इस मौके पर प्रधान सत्येंद्र यादव, राजवीर यादव, रोहित, कमलेश कुमार, दीपेंद्र, सुखदेव, रामखेलावन आदि लोग मौजूद रहे