रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
आज नगर तालग्राम में पवनसुत हनुमान जी की एवं शिवलिंग और नंदी भगवान जी की शोभा यात्रा पूरे नगर मे घुमाई गई और जगह-जगह पर बैंड बाजो की धुन पर भक्त झूम कर नाचे |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर के सम्मानित माननीय श्री इनाम सिंह यादव समाजसेवी व उनके पुत्र जसवंत सिंह यादव उर्फ कल्लू एवं लालू यादव के द्वारा पवनसुत हनुमान शिवलिंग एवं नंदी की स्थापना कराई गई | पूरे नगर में भगवान पवनशुत एवं नंदी जी की पूरे नगर में शोभा यात्रा निकाली गई और नगर में स्थापित मंदिर पर भ्रमण करते हुए जगह-जगह के मंदिरों पर पूजा की गई और पूरे नगर का ब्राह्मण करते हुए यादव जी के आवास पर यात्रा पहुंची जहा पर आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण कर एवं पूजन कर स्थापना की गई |
जिस पर भक्तों ने बैंड बाजों की धुन पर झूम कर नाचे चारों तरफ खुशी का माहौल नजर आ रहा था | इस मौके पर इनाम सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस, जसवंत सिंह यादव, लालू यादव, राजेंद्र सिंह पुजारी, मुलायम सिंह यादव, मोतीलाल यादव, छोटेलाल शाक्य, राजेश कुमार शाक्य, जनवेद यादव, गिरीश सिंह यादव पूर्व सभासद और भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही