रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ़
आजमगढ़ : दिनांक 18 से 22 सितम्बर 2024 तक राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव-2024 के अंतर्गत आज दूसरे दिन राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ में राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा समूह गायन, सर्वोदय पब्लिक स्कूल सी०बी०एस०ई० बोर्ड आजमगढ़ द्वारा समूह नृत्य, राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर, आजमगढ़ के छात्रों द्वारा एकांकी की प्रस्तुति, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, राष्ट्रीय इ०.का०. तहबरपुर द्वारा समूह गायन, ब्लू बेल्स प० स्कूल अतरौलिया द्वारा समूह नृत्य, उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के बच्चों द्वारा समूह गायन, पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया द्वारा एकांकी की प्रस्तुति, मा0 शारदा इ०का०. सिंहपुर सरैया द्वारा समूह नृत्य, बी०डी०आर० इ०का० खरगपुर द्वारा समूह गायन, रामनारायण इ०का० मधुबन द्वारा एकांकी की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही आडिसन में चयनित कलाकारों में- शेरसिंह राणा, कु० शशिबाला रान्झा, श्याम कुँवर यादव, विकास सिंह, विजय प्रताप तिवारी, अनिल राजभर, आरती भारद्वाज, रोशनी गोंड, आदर्श मिश्रा एण्ड टीम द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गई।
आडिसन में चयनित कलाकारों में राणा प्रताप गोंड, आशीष चौहान, बोल्ट डाँस एकेडमी एवं सत्यम शर्मा द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति, राकेश श्रीवास्तव, दावीर सिद्दीकी की टीम द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति, सृष्टि सिंह परिहार द्वारा लोक गायन, सुगम शेखावत द्वारा लोकनृत्य, सरिता यादव द्वारा गायन, हरिहरपुर त्रिधारा ग्रुप द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति, अमरजीत विश्वकर्मा द्वारा कहरवा लोक नृत्य एवं प्रतिभा इण्टर कालेज द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इसके पश्चात् कॉमेडी सर्कस फेम राजन श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार सुदेश लहरी द्वारा अपने चुटकुलो एवं जोक्स से पूरे दर्शकों को खूब हंसाया। इसके साथ ही गजल गायक कुमार सत्यम द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे दर्शकों में उत्साह भर दिया।
उपरोक्त समस्त कलाकारों को उच्चाधिकारियो द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दैनिक लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, कमिश्नर , मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं मा0 जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।