जरूरतमंद परिवार को मदद देते आदिवासी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा .शिवबचन
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ / आदिवासी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शिवबचन ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि हर समाज में ऐसे कई लोग होते हैं जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटे-बेटियों की शादी करने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की मदद के लिए हर समाज के व्यक्ति को आगे आना चाहिए। क्योंकि थोड़े से सहयोग से ही बेटी के पिता का मनोबल बढ़ता है। वही बेटी की शादी भी धूमधाम से हो जाती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सौभाग्यशाली एवं धार्मिक कार्य है। यह बात आदि वासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शिवबचन
ने कहीं। हमारे केन्द्रीय कार्यालय पर सिगड़ी गाव निवासी प्रकाश की बेटी अंजली की शादी थी। आर्थिक रूप से कमजोर प्रकाश ने बिटिया की शादी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शिवबचन व राष्ट्रीय सचिव डा. चन्द्रजीत सक्सेना से मुलाकात कर सहयोग की अपेक्षा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव ने प्रकाश को मजबूर देखते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया आदिवासी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शिवबचन व राष्ट्रीय सचिव डाक्टर चन्द्रजीत सक्सेना ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के सहयोग से आर्थिक मदद उपलब्ध कराते हुए शादी के लिए उसके माता-पिता की मदद की इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे । इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर चन्द्रजीत राष्ट्रीय अध्यक्ष व डाक्टर शिवबचन
ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रकाश की बिटिया की शादी कै लिए न केवल नगद राशि दी, बल्कि बर्तन, साड़ी, दूल्हे के कपड़े सहित अन्य सामान भेंट किया। आदिवासी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शिवबचन व राष्ट्रीय सचिव डाक्टर चन्द्रजीत सक्सेना के इस नेक कार्य की पूरे क्षेत्र मे सराहना हो रही राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शिवबचन ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा गरीब असहाय व ज़रूरत मंद लोगो के लिए 24 घन्टे सेवा कै लिए खडी रहेगी मौके पर राष्ट्रीय सचिव डा. संतोष कुमार, संस्थापक डाक्टर एस के गौतम संरक्षक डाक्टर ए कुमार हेमलता गोंड प्रभारी महिला विंग डाक्टर मोहम्मद आरिफ राजेन्द्र बनवासी
डाक्टर आर बी भास्कर डाक्टर एम ए सलमानी अंजली राज बनवासी शंकर प्रधान बनवासी पूनम प्रजापति गणेश प्रसाद डाक्टर एस बी कालिका प्रजापति फौजदार कुमार शंकर बनवासी आदि लोग उपस्थित रहे ।