न्यूजलाईन नेटवर्क, जांजगीर चांपा ब्यूरो
जांजगीर : छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की एक दिवसीय कार्यशाला को ग्राम खोखरा के छात्रावास भवन में सनत धीवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के तैलचित्र की फूलमाला पहना ,चंदन गुलाल से टीका लगाकर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल,शाल एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात कार्यशाला में खम्मेलाल धीवर शिक्षक द्वारा चर्चा का विषय शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओ और युवाओं की सहभागिता एवम समाज की बंधुओं की गरीबी के कारण सुख और दुख के कार्यों में होने वाले खर्च को लेकर आर्थिक अक्षमता के कारण कर्जे में डूबना रखा गया
संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर के संरक्षक आर एल धीवर जी द्वारा इस विकट परिस्थितियों में आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति जैसे कर्मचारी वर्ग ,व्यापारी वर्ग हर माह में या फिर किसान वर्ग साल में एक बार स्वेक्छिक आर्थिक सहयोग करे तो कुछ आपात कालीन फंड तैयार किया जा सकता है तो अनिल धीवर कोसमंदा रेंज अध्यक्ष व अर्जुन धीवर महासभा सदस्य ने इस प्रस्ताव को समाज की महती आवश्यकता बताते हुए तत्काल गरीब कल्याण कोष की स्थापना पर जोर दिया गया तत्पश्चात हरप्रकाश धीवर कोटगढ़ सरपंच ने अपने पंचायत में गरीबो के लिए किए गए कार्यों की उल्लेख किए और इस व्यवस्था को अपनाने का समर्थन किए साथ ही परस धीवर महासभा सदस्य ने आज की आवश्यकता मानकर इस प्रस्ताव पर समर्थन किए आए हुए अतिथियों के संरक्षण में
छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज
गरीब कल्याण कोष
का गठन बायलाज के आधार पर करना सुनिश्चित किया गया
जिसकी देखरेख का कार्य एवम शीघ्र ही बैंक खाता खोलकर पूरी पारदर्शिता बरतने हुए पांच व्यक्ति का टीम गठन किया गया
तत्पश्चात कलेक्टर से सम्मानित नारी शक्ति पंकजनी ढीमर द्वारा शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज की युवाओं को आह्वान करते हुए बोली यदि समाज की पुरुषवर्ग थोड़ा सा भी सहयोग करे तो समाज की महिलाए बचत का महत्व समझती है और थोड़ी थोड़ी से बचत करके बड़े से बड़े कार्यों का खर्च आसानी से बिना ब्याज का पूरा किया जा सकता है आज गांव गांव में महिलाओं द्वारा स्व सहायता समूह का आसानी से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तब डॉक्टर मनोज धीवर ने चिकित्सा क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान महादान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवम सभी गांवों में प्रतिमाह बी पी,शुगर टेस्ट के लिए सामाजिक युवाओं द्वारा शिविर लगाया जाना चाहिए साथ ही छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की महिला प्रकोष्ठ टीम का मनोनयन किया गया जिसमे पंकजनी ढीमर संरक्षक रामप्यारी धीवर संयोजक उषा धीवर अध्यक्ष
अनिता धीवर उपाध्यक्ष
सीमा धीवर उपाध्यक्ष
माधुरी धीवर कोषाध्यक्ष
सविता धीवर सचिव
कौशल्या धीवर सहसचिव
महिलाओं ने ठाना है : सशक्त पारदर्शी समाज बनाना है
अंत में नवीन धीवर संस्थापक ने आए हुए अतिथियों एवम संगठन ईकाई खोखरा के अध्यक्ष नेतराम धीवर एवम टीम और स्वजातीय बंधुओं का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाज की दशा दिशा बदलने के संकल्प के साथ सिउड ,नवागढ़, अवरीद,महंत,धाराशिव, खोखरा, धुरकोट बोडसरा, सरखो,सिवनी, कुरदा,भोजपुर,कोसमंदा,लखुरी,कोरबा, दीपका, रसौटा केरा, सलखन, गोधना,कोसा, बरगवां,खटोला,कोटगढ, बनारी ,पुटपुरा, तिलई लोहर्सी,तिलकेजा,बिर्रा ,भटगांव , नरियरा और बिलासपुर से भी स्वजातीय बंधु सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए