कृष्णा अपार्टमेंट में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे भारतीय मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारी

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। मसानी चौराहे पर पर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में कृष्णा अपार्टमेंट परिवार के द्वारा चल रही चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज दीन ही दीनानाथ संस्था के पदाधिकारियों ने कथा में पहुंच कर श्री मद् भागवत कथा को श्रवण किया। कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराया। अंत में श्री गोवर्धन पूजा की गई और छप्पन भोग लगाए गए। सभी भक्त अत्यंत उत्साहित और आनन्दित दिख रहे थे। कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान ने गौपालन किया इसलिए वह गोपाल कहलाये। भागवताचार्य गौमाता की दुर्दशा पर बेहद दुखी नजर आये। गोवर्धन का अर्थ है गौ माता को बढ़ावा देना। हर घर में गौमाता का पालन-पोषण होना चाहिए यदि गौमाता को घर में पालन नहीं कर सकते हो तो सड़कों पर घूम रही गौमाता की सेवा करो। वातावरण दिन पर दिन प्रदूषित हो रहा है ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही इसलिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर दीन ही दीनानाथ संस्था के पदाधिकारी अजय बंसल, भारतीय मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष ललित अग्रवाल, मुकेश वर्मा, डॉ दीन दयाल उपाध्याय,सर्व ब्राह्मण महासभा के मथुरा जिला अध्यक्ष विनीत द्विवेदी आदि महानुभाव ने भागवत जी की आरती उतारी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!