न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले ( जिला संवाददाता)
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : आज सारंगढ़ जिले में सुबह से ही बारिश ने अपनी पैर पसारे। सुबह तो पहले रूक रूक कर हल्की बारिश हुआ लेकिन फिर करीब बारह बजे से लगातार हुए मुसलाधार बारिश से शहरी क्षेत्रों के साथ साथ गांव गलियों के सड़कों पर पानी के बहुत अधिक जमावड़ा देखने को मिला। सितंबर की आखरी सप्ताह में भी इस प्रकार से कुदरत के सितम ढाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
आज सुबह से ही जिला सारंगढ़ के आसपास के इलाकों में जैसे लेन्ध्रा , कोसीर, छीन्द, केराड़, सरसीवां, रेड़ा, हरदी, गुड़ेली से लेकर सरिया तक में बादल ने जमकर बरसा। तेज़ बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से खेतों में लगभग पकने में तैयार होते हुए छोटे-छोटे धान की फसल हवा पानी से इधर उधर गीर गयें हैं जिससे खेती बाड़ी करने वाले बहुत से किसान काफी चिंतित हैं।
इसमें कोई संदेह नहीं कि गिरे हुए धान के खेतों में पानी भरने से पैदावार में कमी होना लाजिमी है। साथ ही कई घण्टे तक तेज बारिश होने से आसपास इलाके के सभी छोटे बड़े नहरों और नालों के जलस्तर में बहुत अधिक वृद्धि देखने को मिला है।
वैसे तो कृषि कार्य के लिए बारिश होने बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अब इस सितंबर के आखिरी-आखिर में भी मूसलाधार बारिश बरसना किसानों के लिए अनेंक प्रकार से संकट भी पैदा कर रहें हैं।