ग्राम सभा की खाली पड़ी गौशाला प्रधान और सचिव मिलकर कर रहे हैं पैसे का गोलमाल


रिपोर्टर आलोक यादव, छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :

विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलयानपुर मे बनी अस्थाई गौशाला जिसमे गौ रक्षक हामिद यादव पुत्र सिपाही लाल यादव सिर्फ अपनी व्यक्तिगत गाय पाल रहा है बाकी किसी भी आवारा गाय को गौशाला के अंदर नहीं ले रहा है | जबकि ग्रामीणों ने बताया की गाय के राशन का पैसा प्रधान और सचिव फर्जी गाय दिखाकर पैसा निकाल रहे हैं और पैसे का गोलमाल कर रहे हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, कलयानपुर ग्राम सभा में अस्थाई गौशाला बनी हुई है जिसमे प्रधान व सचिव की मिली भगत से गौशाला की देखरेख करने वाले हामिद सिर्फ अपनी व्यक्तिगत गाय पाल रहे हैं और आवारा गायों को प्रधान के द्वारा पकड़ कर गौशाला में बंद नहीं किया गया है और गौशाला के चारों तरफ ना किसी प्रकार की बाउंड्री है जिससे कि उसमें रहने वाली गायों की रक्षा हो सके |


गौशाला चारों तरफ से खुली हुई है और वहां के गौ रक्षक अपनी गायों को पालते हैं और प्रधान व सचिव के द्वारा गौ रक्षक हामिद की भी पगार निकाली जाती है और कई गाय फर्जी दिखाकर उनके लिए आया हुआ राशन का पैसा गोलमाल कर रहे हैं |
वही ग्रामीणों ने बताया कि मेरी ग्राम सभा में नरेगा का कार्य भी पूर्ण रुप से नहीं कराया जा रहा है गांव में पानी की भी समस्या बनी हुई है जिस पर ग्राम सभा की प्रधान प्रतिभा मिश्रा से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन गांव की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है | नाही गांव में विकास कार्य कराये जा रहे हैं विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है और ना ही गांव में सफाई कर्मी के द्वारा सफाई कराई जा रही है और ना ही कोई विकास कार्य किया जा रहे हैं | गांव के विकास के नाम पर मामला बिल्कुल जीरो है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!